मंडी: जोगिंदर नगर में 62 वर्षीय एक बुजुर्ग से जब परिवार ने किनारा (family ignored elderly person in mandi) कर लिया तो पुलिस जवानों ने आगे आकर मानवता की मिसाल कायम की. जोगिंदर नगर पुलिस के जवानों ने शहर में बीती रात को हाड़ कंपा देने वाली सर्दी में ठंड से ठिठुर रहे बुजुर्ग को न केवल सड़क से उठाया, बल्कि अस्पताल में उपचार (Mandi police helped elderly person) भी करवाया. क्षेत्र में पुलिस के इस नेक कार्य की प्रंशसा हो रही है. स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर पीठ थपथपाई है.
बुजुर्ग की पहचान विद्या सागर (62) निवासी रांमवर जयसिंह पुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है, जो बीते 6 महीने से शहर में बदहाल स्थिति में रह रहा था. सड़क किनारे ठंड से कांप रहे बुजुर्ग की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो सबसे पहले बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करवाया. वहीं, इसके उपरांत परिजनों को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं आया. पुलिस जवान एएसआई अमर सिंह, आरक्षी भूमि सिंह शुक्रवार दिनभर उपचार दिलाते रहे. देर शाम तक बुजुर्ग की हालत में सुधार नहीं आया तो पुलिस की निगरानी में टांडा मेडिकल अस्पताल (Tanda Medical Hospital) रेफर किया गया.