हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Tipper accident in Mandi: टिप्पर हादसे में फरार चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे, आगामी छानबीन जारी

बीती रात 11:30 बजे के करीब मंडी शहर के खलियार में (Tipper accident in Mandi) रिटेनिंग वॉल के साथ टिप्पर के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे में घायल एक व्यक्ति जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है. घटना को अंजाम देने के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे मंगलवार दोपहर को पुलिस ने दबोच लिया है.

Tipper accident in Mandi
टिप्पर हादसे में फरार चालक चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Jul 5, 2022, 3:55 PM IST

मंडी:शहर में हुए टिप्पर हादसे (Tipper accident in Mandi) में पुलिस ने फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सदर थाना की टीम ने चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 336 व 304 के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. टिप्पर चालक (Tipper driver arrested in Mandi) मंडी जिला का ही रहने वाला है.

बता दें कि बीती रात 11:30 बजे के करीब मंडी शहर के खलियार में रिटेनिंग वॉल के साथ टिप्पर के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. हादसे में घायल एक व्यक्ति जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है. घटना को अंजाम देने के बाद टिप्पर चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे मंगलवार दोपहर को पुलिस ने दबोच लिया है.

हादसे में मरने वालों की पहचान ऋषव कौशिक पुत्र हरविंद्र कौशिक गांव बाड़ी गुमाणू तहसील सदर जिला मंडी उम्र 31 वर्ष, गुरचौन सिंह उर्फ चन्नी पुत्र देव गांव हडरासगीरी, जिला रोपड़(पंजाब) और विनोद कुमार, पुत्र अंकाली मंडल गांव मगजान डाकघर लोकाही पुलिस स्टेशन बटहारा कोठी, जिला पुनिया, बिहार उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है.

वीडियो.

वहीं, नवीन कुमार पुत्र केशर सिंह गांव कठयाना डाकघर बीर तुंगल तहसील सदर जिला मंडी उम्र 39 वर्ष को गंभीर चोटें आई हैं. एसपी मंडी ने बताया कि सदर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर टिप्पर चालक (Tipper driver absconding in Mandi) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस इस मामले की हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. इसके साथ ही मौके से फरार टिप्पर चालक से भी अब गहनता से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं-मंडी में दीवार से टकराया टिप्पर, 3 की मौत, एक का चल रहा इलाज

ये भी पढे़ं-IAS पर आईआईटियन छात्रा से छेड़खानी का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details