हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में बाइक सवार युवक 512 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, जल्द कोर्ट में होगी पेशी - SP Mandi Shalini Agnihotri

मंडी जिले की जोगिंद्रनगर पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को चरस के साथ गिरफ्तार (Police caught Charas in Jogindernagar) किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 512 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Mandi Police caught Charas in Jogindernagar
Mandi Police caught Charas in Jogindernagar

By

Published : Jul 24, 2022, 9:41 AM IST

Updated : Jul 24, 2022, 12:58 PM IST

मंडी:हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं. इनका कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है. अब मंडी जिले की जोगिंद्रनगर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार एक 21 वर्षीय युवक को 512 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Police caught Charas in Jogindernagar) किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात जोगिंद्रनगर पुलिस की टीम गुगली पुल के समीप नाकाबंदी व यातायात चेकिंग पर तैनात थी और हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल नंबर एचपी-81-2099 पर सवार एक युवक को जब तलाशी के लिए रोका गया, तो उसके कब्जे से 512 ग्राम चरस बरामद की (Mandi Police caught Charas) गई. जिसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

युवक की पहचान डल्हौजी निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि पुलिस ने युवक को 512 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही युवक को अदालत में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ें:मंडी: सरकाघाट में 2.23 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

Last Updated : Jul 24, 2022, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details