हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पंजाब के दो व्यक्तियों से 2.405 KG चरस बरामद, आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी - मंडी चरस बरामद

मंडी में पुलिस ने पंजाब के लुधियाना के दो व्यक्तियों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ औट थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी तफ्तीश की जाएगी.

मंडी पुलिस चरस पकड़ी mandi police charas recovered
mandi police charas case

By

Published : Jan 11, 2021, 9:18 PM IST

मंडीःजिला मंडी में पुलिस ने पंजाब के लुधियाना के दो व्यक्तियों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. मंडी पुलिस ने नाके के दौरान चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार औट थाना की टीम ने औट के नजदीक नाका लगाया था. नाके के दौरान पुलिस टीम ने जब पंजाब नंबर की गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो लुधियाना के दो व्यक्तियों से 2 किलो 405 ग्राम चरस बरामद की. आरोपियों की पहचान संदीप कुमार और नवीन कुमार निवासी खन्ना तहसील और जिला लुधियाना के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ औट थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी तफ्तीश की जाएगी.

बता दें कि प्रदेश में सर्दियों के दौरान नशा तस्करी के मामले बढ़ जाते हैं. बीते रविवार को भी दो अलग-अलग मामलों में मंडी पुलिस ने 5 किलो 82 ग्राम चरस बरामद की थी.

ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में तैयारियां पूरी, वैक्सीनेशन निगरानी के लिए इस पोर्टल का होगा इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details