मंडीःजिला मंडी में पुलिस ने पंजाब के लुधियाना के दो व्यक्तियों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. मंडी पुलिस ने नाके के दौरान चरस बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार औट थाना की टीम ने औट के नजदीक नाका लगाया था. नाके के दौरान पुलिस टीम ने जब पंजाब नंबर की गाड़ी को तलाशी के लिए रोका तो लुधियाना के दो व्यक्तियों से 2 किलो 405 ग्राम चरस बरामद की. आरोपियों की पहचान संदीप कुमार और नवीन कुमार निवासी खन्ना तहसील और जिला लुधियाना के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.