हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MANDI पीओ सेल ने कानपुर से पकड़ा उद्घोषित अपराधी, जानिए क्या है मामला - PO cell caught proclaimed accused

पीओ सेल टीम मंडी ने उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. (Mandi PO cell caught criminal)को पकड़ने में सफलता हासिल की.न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-3 में विचाराधीन मामले में भगोड़े आरोपी को उत्तर प्रदेश के कानपुर से (Accused caught from Kanpur) गिरफ्तार किया गया.

पीओ सेल ने कानपुर से आरोपी पकड़ा
Mandi PO cell caught criminal

By

Published : Nov 29, 2021, 3:10 PM IST

मंडी : पीओ सेल टीम मंडी उद्घोषित अपराधी (Mandi PO cell caught criminal)को पकड़ने में सफलता हासिल की. दरअसल न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-3 में विचाराधीन मामले में भगोड़े आरोपी को उत्तर प्रदेश के कानपुर से (Accused caught from Kanpur) गिरफ्तार किया गया.पीओ सेल ने आरोपी की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया था जिस जाल में आरोपी फंस गया.

जानकारी के अनुसार आरोपी ब्रिजेश कुमार पुत्र अशरफिया लाल निवासी जवाहर नगर,वेस्ट घाटमपुर पुलिस थाना घाटमपुर जिला कानपुर(Police Station Ghatampur District Kanpur) उत्तर प्रदेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323,324,325,147 और149 के तहत मारपीट का मामला पुलिस थाना बल्ह में दर्ज हुआ था. वहीं, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मंडी कोर्ट नंबर-3 न्यायालय में मामला विचाराधीन था और आरोपी लगातार पेशियों से गैर हाजिर रहता था. इस पर वर्ष 11 फरवरी 2021 में न्यायालय ने आरोपी को उद्गोषित अपराधी घोषित कर दिया था.
पुलिस आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन इसका कोई पता नहीं चल रहा था. वहीं, पीओ सेल टीम इंचार्ज एएसआई ओमप्रकाश शर्मा(PO Cell Incharge Omprakash Sharma), एचएचसी मोहिंदर सैनी और एलएचसी दिनेश चौधरी तथा कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा आरोपी के बारे में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिला के घाटमपुर में मौजूद होने की सूचना मिली. इस पर पीओ सेल टीम ने उसे धर दबोच लिया. पीओ सेल टीम ने आगामी कार्रवाई के लिए आरोपी ब्रिजेश कुमार को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना बल्ह के हवाले कर दिया. मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की है.

ये भी पढ़ें :शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details