हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी पीओ सेल ने हरियाणा से पकड़ा उद्घोषित अपराधी, जाने क्या है मामला - मंडी पीओ सेल ने पकड़ा आरोपी

पुलिस की PO सेल टीम (PO Cell of Mandi Police) ने अफीम तस्करी के 2 मामलों में उद्घोषित आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. आरोपी सोनू मदान के खिलाफ तिरिक्त जिला न्यायालय सुंदरनगर में अफीम तस्करी को लेकर 2 मामले विचाराधीन थे. वह लगातार पेशी पर नहीं आ रहा था. उसके बाद उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था.

मंडी
मंडी

By

Published : Jul 16, 2022, 7:56 AM IST

मंडी: पुलिस की PO सेल टीम (PO Cell of Mandi Police) ने अफीम तस्करी के 2 मामलों में उद्घोषित आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त जिला न्यायालय सुंदरनगर में अफीम तस्करी को लेकर 2 मामले विचाराधीन थे.

पेशी से लगातार गैरहाजिर:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी हरियाणा के पेहोवा इलाके में की गई है. आरोपी सोनू मदान पुत्र अशोक मदान निवासी दाराखेड़ा थानेसर तहसील व पुलिस थाना थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में अफीम तस्करी को लेकर 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने प्रक्रिया को पूरी करने के बाद चालान तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, लेकिन मामलों में आरोपी पेशियों से लगातार गैरहाजिर रहा. उसके बाद अतिरिक्त जिला न्यायालय सुंदरनगर ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया।.

हाथ नहीं लग रहा था आरोपी:आरोपी की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी उनके हाथ नहीं लग रहा था. इस बार पीओ सेल ने जाल बिछाकर आरोपी को हरियाणा के पेहोवा इलाके में गिरफ्तार कर लिया. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पीओ सेल ने अफीम तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले किया गया है.

ये भी पढ़ें:शिमला पोर्टमोर स्कूल की दो नाबालिग बहनें लापता, टीम गठित कर तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details