मंडी: पुलिस की PO सेल टीम (PO Cell of Mandi Police) ने अफीम तस्करी के 2 मामलों में उद्घोषित आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त जिला न्यायालय सुंदरनगर में अफीम तस्करी को लेकर 2 मामले विचाराधीन थे.
पेशी से लगातार गैरहाजिर:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी हरियाणा के पेहोवा इलाके में की गई है. आरोपी सोनू मदान पुत्र अशोक मदान निवासी दाराखेड़ा थानेसर तहसील व पुलिस थाना थानेसर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में अफीम तस्करी को लेकर 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने प्रक्रिया को पूरी करने के बाद चालान तैयार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, लेकिन मामलों में आरोपी पेशियों से लगातार गैरहाजिर रहा. उसके बाद अतिरिक्त जिला न्यायालय सुंदरनगर ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया।.