मंडी:नाचन विधानसभा क्षेत्र के जुगाहन निवासी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विजय चौधरी (Mandi player Vijay Choudhary) ने सोमवार को शिमला में नाचन के विधायक विनोद कुमार के नेतृत्व में खेल मंत्री राकेश पठानिया के साथ मुलाकात (Vijay Choudhary Meet Rakesh Pathania) की. इस मौके पर उन्होंने खेल मंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग उठाई है कि हिमाचल प्रदेश की खेल नीति में मूक व बाधिर खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाए.
अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की खेल नीति में पैरा खिलाड़ियों व विशेष खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन मूक व बाधिर खिलाड़ियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. प्रदेश में ऐसे अनेक मूक व बाधिर खिलाड़ी है जो समय-समय पर खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. विजय चौधरी ने ज्ञापन में यह भी जानकारी दी है कि वह 57 किलोग्राम वर्ग में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में दो बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. वर्ष 2021 में उनका चयन तुर्की विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिता रद्द कर दी गई. अभी हाल ही में ब्राजील में 1-15 मई तक आयोजित विश्व मूक बाधिर कुश्ती प्रतियोगिता में उन्होंने भाग (Vijay Choudhary demand for mute and deaf players) लिया. उन्होंने खेल मंत्री से मांग उठाई की हिमाचल प्रदेश की खेल नीति में मूक व बाधिर खिलाड़ियों को शामिल किया जाए.