हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंजार बस हादसा: घायलों से मिले सांसद रामस्वरूप, केंद्र सरकार से करेंगे प्रभावितों को राहत देने की मांग - Ramswaroop sharma

कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार में हुए बस हादसे में घायलों का हाल जानने मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा कुल्लू अस्पताल पहुंचे थे. इस दौरान सांसद ने डॉक्टर्स से घायलों की स्थिति के बारे में पूछताछ की.

Mandi MP Ramswaroop sharma meet injured people of banjar bus accident

By

Published : Jun 22, 2019, 4:27 PM IST

मंडी: संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा बंजार सड़क हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचे. सांसद रामस्वरूप शर्मा ने गुरुवार को हुए बस हादसे में घायल व्यक्तियों का हाल जाना और आश्वासन दिया कि सरकार से उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

वीडियो.

इस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कुल्लू अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों से भी बात की और घायलों की स्थिति के बारे में भी पूछताछ की. वहीं, उन्होंने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक दुखद हादसा है जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही वन मंत्री गोविंद ठाकुर व बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी तुरंत शिमला से कुल्लू के लिए रवाना हो गए थे और वह भी दिल्ली से अब सीधे घायलों से मिलने के लिए कुल्लू पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के हिस्से में एक और उपलब्धि, देश का पहला क्षय रोग मुक्त जिला बनेगा लाहौल-स्पीति

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना से कई परिवारों में मातम छाया हुआ है और कई घायल अभी भी गंभीर स्थिति में कुल्लू अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसे में उनकी सांत्वना मृतकों व घायलों के परिवारों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सोमवार को वह केंद्र सरकार के समक्ष भी इस सड़क हादसे की मामले को उठाएंगे और केंद्र सरकार से भी घायलों व मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि देने के बारे में मांग रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details