हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में इस स्थान पर बनेगी मॉर्डन सब्जी मंडी, ऑनलाइन एफसीए की मंजूरी के लिए भेजा केस - करसोग में मॉर्डन सब्जी मंडी

करसोग में मॉर्डन सब्जी मंडी का निर्माण होगा. इसके लिए 13 बीघा भूमि का चयन किया गया है. यहां ऑक्शन प्लेट फॉर्म के अलावा किसानों के ठहरने के लिए रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी.

Mandi Modern vegetable market

By

Published : Sep 7, 2019, 9:32 AM IST

मंडीःकरसोग के किसानों व बागवानों के लिए राहत भरी खबर है. यहां चारकुफरी में हजारों किसानों और बागवानों के लिए जल्द ही मॉर्डन सब्जी मंडी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सरकार ने एफसीए की मंजूरी के लिए ऑनलाइन केस भेज दिया है.


शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन बलदेव भंडारी ने चारकुफरी में प्रस्तावित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चुराग स्थित टेंपरेरी सब्जी मंडी और करसोग में बंद पड़ी सब्जी मंडी में भी जाकर स्थिति का जायजा लिया.

वीडियो.


आधुनिक सब्जी मंडी ऑक्शन प्लेट फॉर्म के अलावा किसानों के ठहरने के लिए रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी. इसके अतिरिक्त बाहरी मंडियों से आने वालोंं के लिए भी ठहरने का प्रबंध रहेगा. इस सब्जी मंडी में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. मंडी की ओर जाने वाली सड़क को भी पक्का किया जाएगा. इसके लिए मार्केटिंग बोर्ड 10 लाख की राशि खर्च करने को तैयार है.


कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन बलदेव भंडारी का कहना है कि चारकुफरी में आधुनिक मंडी के निर्माण के लिए प्रॉसेस शुरू हो गया है. एफसीए की मंजूरी के लिए ऑनलाइन केस भेज दिया गया है. यहां से स्वीकृति मिलने के बाद अगली प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


बलदेव भंडारी ने कहा कि चुराग और करसोग सब्जी मंडी भी हालत सुधारी जाएगी. ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इस अवसर पर करसोग के विधायक हीरा लाल, एपीएमसी मंडी के चेयरमैन दलीप सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- मंडी जिला के इस गांव ने प्रदेश भर कायम की मिसाल, 'जहर' वाली खेती को कहा बाय-बाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details