मंडीःकरसोग के किसानों व बागवानों के लिए राहत भरी खबर है. यहां चारकुफरी में हजारों किसानों और बागवानों के लिए जल्द ही मॉर्डन सब्जी मंडी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सरकार ने एफसीए की मंजूरी के लिए ऑनलाइन केस भेज दिया है.
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन बलदेव भंडारी ने चारकुफरी में प्रस्तावित सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चुराग स्थित टेंपरेरी सब्जी मंडी और करसोग में बंद पड़ी सब्जी मंडी में भी जाकर स्थिति का जायजा लिया.
आधुनिक सब्जी मंडी ऑक्शन प्लेट फॉर्म के अलावा किसानों के ठहरने के लिए रेस्ट रूम की भी व्यवस्था होगी. इसके अतिरिक्त बाहरी मंडियों से आने वालोंं के लिए भी ठहरने का प्रबंध रहेगा. इस सब्जी मंडी में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. मंडी की ओर जाने वाली सड़क को भी पक्का किया जाएगा. इसके लिए मार्केटिंग बोर्ड 10 लाख की राशि खर्च करने को तैयार है.