हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मंडी जिला तैयार, डेडिकेटेड अस्पताल में 500 ऑक्सीजन बेड मौजूद - Corona cases in Mandi

कोरोना महामारी की दूसरी लहर से लड़ने के लिए मंडी जिला पूरी तरह तैयार है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा है कि यदि जिले में एक साथ 500 कोरोना संक्रमित भी आते हैं तो उनके इलाज के लिए पूरा इंतजाम है. जिले में बनाए गए कोविड केयर अस्पताल और सेंटर में ऑक्सीजन बेड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर.
डीसी ऋग्वेद ठाकुर.

By

Published : Apr 23, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 7:21 PM IST

मंडी: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर मंडी जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. शुक्रवार को मंडी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तमाम सुविधाएं मौजूद हैं. साथ ही, स्वास्थ्य विभाग विभाग को कोरोना टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए गए हैं.

डीसी ने कहा कि जिले में अब रोजाना 200 से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में यदि 500 कोरोना संक्रमित भी एक दिन में आते हैं तो प्रशासन के पास उनके उपचार के लिए हर संभव सुविधा उपलब्ध है.

वीडियो रिपोर्ट.

कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि जिला में कोविड केयर अस्पताल और सेंटर में कुल मिलाकर 500 कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन बेड उपलब्ध हैं. जहां पर मरीजों के लिए हर संभव सुविधा प्रदान की जाएगी. मंडी जिला में किसी प्रकार का कर्फ्यू लगाने की जरूरत नहीं है जो प्रदेश स्तर पर निर्देश दिए गए हैं, वही निर्देश मंडी में भी लागू रहेंगे.

कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से करें पालन

जिले में कोरोना से जिन 28 लोगों की मौत इस साल हुई है, उनमें से अधिकतर मरीज अंतिम स्टेज में अस्पताल आए, ऐसी स्थिति में उनकी जान बचाना मुश्किल हो गया है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से कोरोना के दौरान जारी सभी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शुरुआती लक्षण आने पर लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है.

शनिवार-रविवार को खुली रहेंगी जरूरी दुकानें

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए शनिवार और रविवार को जिले में केवल जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी. कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, स्वास्थ्य में काफी सुधार

Last Updated : Apr 23, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details