हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तूफान से मंडी जिला में करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान, डीसी ने की ये अपील

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शुरूआती आकंलन के मुताबिक तूफान व बारिश से जिला में करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में बारिश व तूफान आदि से नुकसान की आशंका बनी रहती है. इसलिए सभी लोग सतर्क रहें

heavy storm in mandi
फोटो.

By

Published : Jun 29, 2020, 10:31 PM IST

मंडीः जिला मंडी में रविवार रात को आए भयंकर तूफान ने जिलाभर में भारी तबाही मचाई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि शुरूआती आकंलन के मुताबिक तूफान व बारिश से जिला में करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

डीसी मंडी ने कहा कि जिला प्रशासन भयंकर तू्फान और भारी बारिश से पैदा हालात को जल्द से जल्द सामान्य बनाने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारी लगातार फील्ड में डटे हैं. प्रभावितों को हर संभव मदद मुहैया करवाने के साथ ही सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को हुए नुकसान की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है.

बिजली की लाईनों, घरों, फसलों को हुआ नुकसान

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि तूफान से पेड़ों के बिजली की तारों पर गिरने से रविवार रात को जिला में 2500 बिजली ट्रांसफार्मर डाउन हो गए थे, जिससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. इनमें से 1000 ट्रांसफार्मर को सोमवार की सुबह ही ठीक कर लिया गया है, बाकी को भी ठीक करने का काम तेजी से चल रहा रहा है. इसके अतिरिक्त सोमवार सुबह तक मिली सूचना के मुताबिक जिला में 30 घर पूरे या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

इसके अलावा 26 गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है. शुरूआती आकलन में तूफान के चलते करीब 70 लाख रुपये की सार्वजनिक व निजी संपत्तियों को नुकसान हुआ है. कृषि और बागवानी विभाग को 60 लाख रुपये से अधिक की हानि हुई है. बागवानों की सेब की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

आपात स्थिति में 1077 पर करें कॉल

डीसी मंडी ने मानसून सीजन को लेकर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मानसून सीजन में बारिश व तूफान आदि से नुकसान की आशंका बनी रहती है. इसलिए सभी लोग सतर्क रहें और जरूरी एहतियात बरतें. किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री नंबर 1077 पर कॉल करें. ये नंबर 24 घंटे कार्यरत है.

ये भी पढ़ें-छात्रवृति घोटाले के आरोपी की याचिका HC से खारिज, जांच में एक आरोपी की भूमिका संदिग्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details