हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान आपदाओं से निपटने के लिए तैयार, डीसी ने दिए निर्देश - हिमाचल की हिंदी खबरें

प्रदेश के कई क्षेत्रों में 15 नवंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी करने के साथ मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में 17 नवंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, मंडी जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान जिला में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद होने का दावा कर रहा है.

Mandi district administration
ऋग्वेद ठाकुर

By

Published : Nov 13, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 10:08 AM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में अभी तक बारिश का दौर शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 13 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में 15 नवंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी करने के साथ मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है.

प्रदेश में 17 नवंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, मंडी जिला प्रशासन बर्फबारी के दौरान जिला में किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद होने का दावा कर रहा है. इस संदर्भ में उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समस्त विभागों के जिला अधिकारियों को बर्फबारी से पहले अपनी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

मंडी जिला उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सर्दियों के दौरान जिला में चुहारघाटी, सराजघाटी, शिकारी देवी, कमरूनाग क्षेत्र, रोहांडा, पंडार, बरोट, पराशर, थुनाग, जंजैहली और गाढ़ागुसैणी आदि क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी की संभावना रहती है. अधिकारियों को सर्दियों के दौरान आपदा से निपटने के लिए हर विभाग का एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने और उनका मोबाइल नंबर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ सांझा करने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सर्दियों के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी के कारण बंद होने वाली सड़कों को खोलने, बिजली व पेयजल की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां सुरक्षा के लिहाज से विशेष ध्यान देने और बर्फबारी वाले इलाकों में जाने वाले पर्यटकों और ट्रैकरों पर विशेष नजर रखने के आदेश दिए गए हैं.

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से अपील किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के 24 घंटे चलने वाले फोन नंबर 01905-226201, 202, 203,204 या टोल फ्री 1077 नंबर पर सूचित करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-महंगाई के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का प्रदर्शन, धारा-144 तोड़ माल रोड से निकाली रैली

Last Updated : Nov 13, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details