मंडी: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस से अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. इस दौरान लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जा रहा है.
कर्फ्यू के दौरान मंडी प्रशासन भी लोगों की सुविधाओं का ख्याल रख रही है. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने सभी लोगों खासकर प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा है कि जिला में जो जहां हैं, वहीं रहें. उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. जिला प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्था की गई है.
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसी भी प्रकार की अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला आवागमन को कड़ाई से रोकने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जरूरी है कि इस प्रकार की आवाजाही न हो. उन्होंने कहा कि बाहर के राज्यों के जो लोग अपने स्तर पर यहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं वे खुद को मुश्किल में डाल रहे हैं. मंडी जिला में सभी जरूरतमंद लोगों के ठहरने और भोजन संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.