मंडी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस मौके पर 3 पीठासीन और 3 पोलिंग अधिकारियों को भी बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया.
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने उन्हें बधाई देते हुए चुनाव प्रक्रिया के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निष्पादन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिलने से अन्य कर्मियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी.
उपायुक्त ने कहा कि भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया को सफल तरीके से सम्पन्न करवाने में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अहम भूमिका निभाते हैं. पूरा विश्व भारत की मजबूत, पारदर्शी व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को सराहता है. चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने में सभी सरकारी कर्मियों का सहयोग मिलता है और पूरी कर्तव्य निष्ठा से काम करते हुए वे इसे सफल बनाते हैं.