मंडी:कुल्लू दंपति मारपीट मामले में उचित कार्रवाई को लेकर मंडी में बुधवार को कांग्रेस कमेटी ने एडीएम मंडी राजीव कुमार के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कमेटी का कहना है कि यदि जल्द ही प्रदेश सरकार उचित कार्रवाई नहीं करती हैं तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में जन आंदोलन करेगी. वहीं, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को प्रदेश सरकार से सरकारी नौकरी देने की भी मांग उठाई.
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर (State General Secretary of Congress Committee Chetram Thakur) ने कुल्लू में पति-पत्नी पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कुल्लू में शरारती तत्वों द्वारा एक दंपति की बुरी तरह से पिटाई की गई. इस हादसे में घायल व्यक्ति की चंडीगढ़ में 18 दिन बाद मौत हो गई. उसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
चेतराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress state president Kuldeep Singh Rathore) की अगुवाई में उन्होंने मृतक परस राम की पत्नी यूमा नेगी से नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchowk Medical College) में मुलाकात कर उनका हाल भी जाना है.