मंडी: जिला में 4 से 6 अक्टूबर तक छोटी काशी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रशासन द्वारा लोगों को मंडी के समृद्ध इतिहास, कला एवं संस्कृति के विविध पहलुओं से रूबरू करवाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन होगा. इस महोत्सव की कार्ययोजना को लेकर डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में इतिहास, धर्म, कला व संस्कृति के विविध आख्यान भरे पड़े हैं. देश-विदेश के पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी अपने समृद्ध इतिहास, कला-संस्कृति से अवगत करवाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के लिए भी प्रयास किया जाएगा. तीन दिन के इस उत्सव में शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा.
छोटी काशी महोत्सव में होंगे ये कार्यक्रम
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि छोटी काशी महोत्सव का आगाज भव्य कार्निवल के साथ किया जाएगा. उत्सव में अलग-अलग कलाओं से जोड़ने के उद्देश्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें विभिन्न विभागों के अलावा भारतीय सांस्कृतिक निधि (इनटेक) के मंडी चैप्टर सहित मंडी की अन्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा.