हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी उपचुनाव: करसोग में 73 हजार से अधिक लोग डालेंगे वोट, 125 पोलिंग स्टेशन के लिए पार्टियां रवाना

मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा उप चुनाव के लिए करसोग में कुल 125 पोलिंग स्टेशन (polling station) स्थापित किए गए हैं. जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. करसोग में कुल मतदाताओं (voters) की संख्या 73,869 है.

पोलिंग स्टेशन
मंडी उपचुनाव

By

Published : Oct 28, 2021, 5:14 PM IST

मंडी: मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान थमने के साथ ही पोलिंग स्टेशनों के लिए वीरवार को पार्टियां रवाना हो गई हैं. यहां 30 अक्टूबर को मतदान होगा. करसोग में मतदान के लिए दो आदर्श पोलिंग स्टेशनों सहित कुल 125 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिसमें एक वल्नरेबल (Vulnerable)और 9 क्रिटिकल (critical) पोलिंग स्टेशन शामिल हैं.


इन पोलिंग स्टेशनों में 500 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यही नहीं चुनाव को शांति पूर्वक तरीके से संपन्न करने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. बता दें कि करसोग में कुल मतदाताओं (voters) की संख्या 73,869 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 37,499 और महिला मतदाताओं की संख्या 36,370 है.

सहायक निर्वाचन अधिकारी सन्नी शर्मा का बताया है कि मंडी संसदीय क्षेत्र में होने वाले लोक सभा उप चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा. करसोग में कुल 125 पोलिंग स्टेशन (polling station) स्थापित किए गए हैं. जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान के लिए सुरक्षा के भी उचित प्रबंध किए गए हैं.


मांजू सबसे दूर दराज का पोलिंग स्टेशन:करसोग विधानसभा क्षेत्र के तहत मांजू सबसे दूर दराज का पोलिंग स्टेशन है, जो सड़क से करीब 8 किलोमीटर दूर पड़ता है. इस पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टी को माहूंनाग से आगे दरल में उतरने के बाद करीब ढाई घण्टे पैदल सफर तय कर मांजू पहुंचना पड़ता है. यहां मतदाताओं की संख्या करीब 125 है. इसी तरह से करसोग में महोग सबसे अधिक 7 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस पोलिंग स्टेशन में मतदाताओं की संख्या 1100 के करीब है. सबसे कम ऊंचाई पर पोलिंग स्टेशन तत्तापानी है यहां मतदाताओं की संख्या करीब 900 है.

ये भी पढ़ें :लाहौल स्पीति जिला परिषद पर 20 साल बाद कांग्रेस का दबदबा, अनुराधा अध्यक्ष और राजेश शर्मा उपाध्यक्ष पद पर काबिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details