सुंदरनगर: मंडी जिले के नगर परिषद क्षेत्र सुंदरनगर की नरेश चौक पर एक निजी बस के चालक और परिचालक ने दो ऑटो चालकों के साथ सरेआम जमकर मारपीट (fight in mandi) की गई. सवारियों को लेकर शुरू हुआ महासंग्राम पुलिस थाना बीएसएल कालोनी में जाकर थमा. जहां, पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम कुछ ऑटो नरेश चौक पर मौजूद थे, इसी दौरान जब वहां पर निजी बस पहुंची तो बस चालक व परिचालकों ने सवारियों (bus driver fight in sundernagar) को बिठाने को लेकर दो ऑटो चालकों पर जमकर लात घूंसे बरसा दिए. इस कारण एक ऑटो चालक के मुंह पर गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना को वहां मौजूद लोगों ने अपने फोन में कैद कर लिया.