हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश, निगरानी के लिए कमेटियों का गठन - मंडी कोरोना वायरस अपडेट

धर्मपुर क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. इन लोगों पर निगरानी के लिए एसडीएम सुनील वर्मा की ओर से कमेटियों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि सावधानी के लिए ही लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध मामला भी दर्ज किया जाएगा.

mandi home Quarantine monitoring
उपमंडल कार्यालय

By

Published : May 3, 2020, 7:21 PM IST

मंडी/धर्मपुरः उपमंडल धर्मपुर में पिछले कुछ दिनों में 400 से ज्यादा लोग बाहरी प्रदेशों से क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं और अभी भी निरंतर लोगों का आना जारी है. चिंता का विषय यह कि यह लोग सरकार व प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

कई लोग रेड जोन प्रदेश से लौटे हैं, लेकिन उसके बाद भी सरकार व प्रशासन के आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं. इसी को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है और इसके लिए धर्मपुर को चार जोनों में बांटा गया है. जिसमें धर्मपुर, टीहरा, मंडप व संधोल शामिल है.

धर्मपुर में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी कार्य करेगी. जिसमें पुलिस व पटवारी हल्का शामिल रहेंगे. उसी प्रकार मंडप व टीहरा में भी नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी कार्य करेगी और संधोल में तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है.

यह कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण करेंगे और जो भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाएगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामला दर्ज किया जाएगा.

एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने बताया कि कमेटियों का गठन किया गया है और कमेटियों ने अपना कार्य शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन लोगों की मदद के लिए तत्पर है. सावधानी बरतने के लिए लोगों को निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें.

परिवार व समाज को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग दें और जो व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर मामला दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-स्पेशल: मीट कारोबार पर कोरोना वायरस का कितना असर

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के खतरों से सचेत करता है आरोग्य सेतु ऐप, ADM मंडी ने की डाउनलोड करने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details