मंडी/धर्मपुरः उपमंडल धर्मपुर में पिछले कुछ दिनों में 400 से ज्यादा लोग बाहरी प्रदेशों से क्षेत्र में प्रवेश कर चुके हैं और अभी भी निरंतर लोगों का आना जारी है. चिंता का विषय यह कि यह लोग सरकार व प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
कई लोग रेड जोन प्रदेश से लौटे हैं, लेकिन उसके बाद भी सरकार व प्रशासन के आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं. इसी को लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है और इसके लिए धर्मपुर को चार जोनों में बांटा गया है. जिसमें धर्मपुर, टीहरा, मंडप व संधोल शामिल है.
धर्मपुर में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी कार्य करेगी. जिसमें पुलिस व पटवारी हल्का शामिल रहेंगे. उसी प्रकार मंडप व टीहरा में भी नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी कार्य करेगी और संधोल में तहसीलदार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है.
यह कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में औचक निरीक्षण करेंगे और जो भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाएगा. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामला दर्ज किया जाएगा.