मंडी: कोरोना वायरस के खतरे को भांपते हुए मंडी जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, आशा वर्करों और सर्व वॉलंटियर्स को अगले हफ्ते से प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार को कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला आपदा प्राधिकरण की आपात बैठक बुलाकर उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की.
डीसी मंडी ने बताया कि अगले हफ्ते से जिला भर में प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना वायरस के संदिग्ध को किस तरह से उपचार देना है और आशा वर्करों व सर्व के वॉलंटियर्स को इस स्थिति में किस तरह से अपनी भूमिका निभानी है, इन सभी बातों को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा.