हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में भारी बारिश का कहर जारी, मनाली-चंडीगढ़ हाईवे बंद होने से यात्री परेशान - landlide

मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर सुबह अचानक पंडोह के पास भूस्‍खलन होने से सड़क मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया. वहीं, मंडी-पठानकोट हाईवे पर मैगल में भी भूस्‍खलन से सड़क पर चट्टानें गिरने से बड़े वाहनों के लिए यातायात ठप है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 14, 2019, 11:49 AM IST

मंडी: मंगलवार रात से जारी बारिश ने कहर मचाना शुरू कर दिया है. मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर बुधवार सुबह पंडोह के समीप अचानक भूस्‍खलन हो गया, जिससे करीब आधे घंटे के लिए एनएच बंद हो गया. जेसीबी के जरिए एनएच को एक तरफ से यातायात के लिए बहाल किया गया है.

इसके अलावा जिले में ही मंडी-पठानकोट हाईवे पर मैगल के समीप भूस्खलन होने से ये मार्ग भी यातायात के लिए बंद हो गया है. कुछ घंटे बीत जाने के बावजूद यह सड़क मार्ग बड़े वाहनों के लिए नहीं खोला जा सका है. दोनों सड़क मार्गों में लंबा जाम लग हुआ है.

वीडियो

बताया जा रहा है कि मनाली चंडीगढ़ हाईवे पर सुबह अचानक ही पंडोह के पास भूस्‍खलन होने से सड़क मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है. हालांकि कंपनी की मशीनरी ने तुरंत प्रभाव से मलबा हटाकर एक तरफा यातायात बहाल कर दिया है. साथ ही डयोड में एक बार फिर पहाड़ी दरकने का खतरा भी बना हुआ है.

यहां से गुजर रहे यात्रियों का कहना है कि जोखिम के साथ वह छोटे वाहनों में यहां से गुजर रहे हैं. भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर हैं. एएसपी मंडी पुनीत रघु ने बताया कि मशीनरी के माध्‍यम से पंडोह के समीप मलबा हटाकर एक तरफ के यातायात के लिए बहाल कर दिया है.

वहीं, डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने सभी लोगों से ये अपील की है कि वो बारिश के मौसम में नदी-नालों की तरफ न जाlaएं और सावधानी बरतें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details