हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट में एक व्यक्ति आया कोरोना पॉजिटिव, पूरे क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित - कोरोना पॉजिटिव मंडी न्यूज

जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट में 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही पूरी पंचायत को बफर जोन और बाजारों को तीन दिन तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

one men corona positive in mandi
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 17, 2020, 3:12 PM IST

मंडी: उपमंडल सरकाघाट के वार्ड नंबर-4 में 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद कलश वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही पूरी पंचायत को बफर जोन में रखा गया है.

एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर पंचायत सरकाघाट के वार्ड नंबर-चार को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. वहीं, सरकाघाट बाजार को तीन दिन तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मरीज को नेरचौक कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइनकिया गया है.

वीडियो

एसडीएम ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों के छह दिनों के बाद सैंपल लिए जाएंगे साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि और कितने लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में खाई में गिरी पिकअप, 1 की मौत

बता दें कि वार्ड नंबर-4 में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के सभी लोग घरों में कैद हो गए हैं. वार्ड नंबर चार के करीब 500 लोग वहीं, नगर पंचायत में करीब 3500 लोग रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details