मंडी: उपमंडल सरकाघाट के वार्ड नंबर-4 में 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद कलश वार्ड को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही पूरी पंचायत को बफर जोन में रखा गया है.
एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद नगर पंचायत सरकाघाट के वार्ड नंबर-चार को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. वहीं, सरकाघाट बाजार को तीन दिन तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मरीज को नेरचौक कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइनकिया गया है.