हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सुंदरनगर में ट्रक में व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया - शराब लेकर कांगड़ा से सुंदरनगर जा रहा था

सुंदरनगर में ट्रक के केबिन में व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रक सुंदरनगर, कांगड़ा से शराब की सप्लाई लेकर आया था. मृतक की पहचान नरेश कुमार 62 वर्षी गांव बाड़ी जस्वां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है.

Man dies in truck in Sundernagar
सुंदरनगर में ट्रक के कैबिने में व्यक्ति की मौत

By

Published : Jan 2, 2020, 8:27 AM IST

मंडीः जिला मंडी के सुंदरनगर में ट्रक के केबिन में व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रक सुंदरनगर, कांगड़ा से शराब की सप्लाई लेकर आया था. मृतक की पहचान नरेश कुमार 62 वर्षी गांव बाड़ी जस्वां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक नरेश कुमार चालक के साथ ट्रक में शराब लेकर कांगड़ा से सुंदरनगर के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में नींद आने पर नरेश कुमार ट्रक के कैबिन में ही सो गया. ट्रक चालक ने बीएसएल जलाशय सुंदरनगर के पास नरेश कुमार को उठाने की कोशिशी की तो वह मृत पाया गया. चालक ने घटना की सूचना सुंदरनगर पुलिस थाना को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जा में ले लिया. पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी और शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, मामले की पुष्टि करते डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर में एक ट्रक के अंदर व्यक्ति की मृत्यु होने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि ट्रक शराब की सप्लाई लेकर सुंदरनगर आ रहा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

ये भी पढ़ें: बेटे के अंतिम संस्कार के बाद मां ने भी तोड़ा दम, सियाचिन में हुई थी पुत्र की शहादत

ये भी पढ़ें: अस्पतालों में सीटी स्कैन और एमआरआई मशीनों को लेकर सरकार ने HC में दायर की स्टटेस रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details