सुंदरनगर: हरिपुर में एक शख्स की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने से शख्स की तबीयत बिगड़ गई. उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया. मामले की सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची. प्राथमिकी उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया. जहां व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.