धर्मपुर/मंडीःछातर महिला मंडल के सदस्यों ने एसडीएम धर्मपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार व बैंक प्रबधंन को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. मांग पत्र में मांग उठाई गई थी कि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक का भवन छातर बाजार से अन्य जगह न बदला जाए. अन्यथा महिला मंडल की महिलाएं व व्यापारी इसके खिलाफ बैंक के बाहर धरना प्रर्दशन करेंगी.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि बैंक के कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं है. वहीं, अब इस बैंक के भवन को भी यहां से बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में पहले ही बैंक के उच्चाधिकारियों व एसडीएम धर्मपुर को सूचित कर दिया गया था.
उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी कार्रवाई न होने के कारण महिलाओं को बैंक के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. महिलाओं ने कहा कि आगे भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर महिला मंडल सदस्यों को भूख हड़ताल पर उतरना पड़ेगा.