हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हि.प्र. ग्रामीण बैंक को छातर बाजार से बाहर ले जाने पर महिला मंडल का प्रदर्शन, उठाई ये मांग - छातर महिला मंडल

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक छातर के भवन को बाजार से बाहर न ले जाने पर महिला मंडल छातर की महिलाओं व स्थानीय व्यापारियों ने दिया धरना दिया. वहीं, तीन दिन में कार्रवाई न करने पर बैंक के बाहर धरना देने और भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दी.

Mahila Mandal  protested in chhater regarding demands
डिजाइन फोटो.

By

Published : Aug 4, 2020, 8:55 AM IST

धर्मपुर/मंडीःछातर महिला मंडल के सदस्यों ने एसडीएम धर्मपुर के माध्यम से प्रदेश सरकार व बैंक प्रबधंन को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. मांग पत्र में मांग उठाई गई थी कि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक का भवन छातर बाजार से अन्य जगह न बदला जाए. अन्यथा महिला मंडल की महिलाएं व व्यापारी इसके खिलाफ बैंक के बाहर धरना प्रर्दशन करेंगी.

महिलाओं ने आरोप लगाया कि बैंक के कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं है. वहीं, अब इस बैंक के भवन को भी यहां से बदला जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में पहले ही बैंक के उच्चाधिकारियों व एसडीएम धर्मपुर को सूचित कर दिया गया था.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी कार्रवाई न होने के कारण महिलाओं को बैंक के बाहर धरने पर बैठना पड़ा. महिलाओं ने कहा कि आगे भी इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर महिला मंडल सदस्यों को भूख हड़ताल पर उतरना पड़ेगा.

इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व सविता गुप्ता ने किया. उनके साथ इस दौरान किरना शर्मा, अंजू सेठी, मनोरमा, चंपा देवी, ममता देवी, सावित्रि, सुनीता , सुषमा, मांचली देवी, डिम्पल, मंजू, अंजना, जमना व रतनी देवी, टेकचंद, विपन, घमिरू, मनोहर, सतीश, स्वरना,प्रोमिला सहित व्यापार मंडल के सदस्य शामिल रहे.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक छातर के भवन को बाजार से बाहर न ले जाने की मांग पर महिला मंडल छातर की महिलाओं व स्थानीय व्यापारियों ने दिया धरना प्रदर्शन किया. इसके अलावा तीन दिन में कार्रवाई न करने पर बैंक के बाहर धरना करने और दस दिन में कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल करने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंःजयंती विशेष: मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद रोडवेज की बस से गांव गए थे परमार, खाते में थे महज 563 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details