मंडी:प्रधानमंत्री नरेंद मोदी शिमला दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर को और मजबूत कर गए. अगला चुनाव अब जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. यह बात मंडी में मीडिया से बातचीत के दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कही. बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से ऐतिहासिक सेरी मंच और केवीके सुंदरनगर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लेकर विशेष व्यवस्था की गई थी. मंडी में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और जिले के अन्य विधायक विशेष रूप से मौजूद रहे. वहीं, जिले भर से आए केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने भी इसमें शिरकत की और आम लोग भी इसमें शामिल हुए.
सीएम के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा चुनाव, जयराम ठाकुर को मजबूत कर गए पीएम नरेंद्र मोदी: महेंद्र सिंह ठाकुर - मंडी लेटेस्ट न्यूज़
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि अगला चुनाव अब जयराम ठाकुर (Mahendra Singh Thakur on PM Himachal visit) के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी शिमला दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर को और मजबूत कर गए.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि (Mahendra Singh Thakur on PM Himachal visit) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल के प्रति विशेष लगाव रहा है. केंद्र सरकार के 8 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने का जश्न हिमाचल में मनाना, यह संदेश देता है कि प्रधानमंत्री का हिमाचल के प्रति कितना प्रेम है. वहीं, प्रधानमंत्री सीएम जयराम ठाकुर की बार-बार पीठ थपथपा गए हैं. इससे यह स्पष्ट हो गया है कि अगला चुनाव सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़ा और जीता जाएगा. प्रदेश में इस बार फिर से भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचा जाएगा.