हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बंद कमरे में मिले महेंद्र सिंह और सुक्खू, क्या बात हुई, क्यों मुलाकात हुई - सुंदरनगर स्थित बीबीएमबी के सुकेत सदन

Himachal Assembly Election 2022 हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पार्टियों में अदला-बदली कर शह-मात का खेल शुरू हो चुका है. ऐसे में सुदंरनगर में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू की बंद mahendra singh thakur and sukhwinder singh meet कमरे में मुलाकात ने सियासत का पारा चढ़ा दिया है.

बंद कमरे में मिले महेंद्र सिंह और सुक्खू
बंद कमरे में मिले महेंद्र सिंह और सुक्खू

By

Published : Aug 17, 2022, 11:53 AM IST

सुंदरनगर/मंडी:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) में कांग्रेस-भाजपा और आम आदमी पार्टी में अदल-बदल का दौर शुरू हो गया है, लेकिन जयराम सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह (Cabinet Minister Mahendra Singh Thakur) ठाकुर और कांग्रेस के दिग्गज नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) की बंद कमरे में मुलाकात को लेकर सियासत के गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है.

आखिर क्या है इन साइड स्टोरी:अभी तक भले ही बंद कमरे में हुई इस मुलाकात की इन साइड स्टोरी (in side story) लेकर दोनों की तरफ से कुछ नहीं कहा गया हो, लेकिन चुनावों के इस दौर में बंद कमरे में मिलना राजनीतिक उछाल को तो जन्म देता ही है.

बंद कमरे में डिनर:जानकारी के मुताबिक रविवार रात को सुंदरनगर स्थित बीबीएमबी के सुकेत सदन (Sundernagar Suket Sadan) में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात से पहले उन्होंने साथ में डिनर भी किया. डिनर के दौरान भाजपा विधायक राकेश जम्वाल और इंद्र सिंह गांधी भी मौजूद थे.उसके बाद दोनों नेता बंद कमरे में मिले.
सुकेत सदन में था रात्रि विश्राम :प्रदेश सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सुखविंदर सिंह ठाकुर की सुंदरनगर स्थित सुकेत सदन के बंद कमरे में मुलाकात रविवार रात 8 से 10.30 बजे के बीच हुई.महेंद्र सिंह ठाकुर का रविवार को रात्रि विश्राम सुकेत सदन में ही था.वीवीआईपी सेट महेंद्र सिंह ठाकुर के लिए ,जबकि अन्य कमरे उनके स्टाफ के लिए बुक थे.

सुक्खू का कमरा निजी होटल में बुक था: रविवार रात करीब 8 बजे सुखविंदर सिंह यहां पहुंचे. इस मुलाकात को इस तरह से दर्शाया गया कि सुक्खू यहां रात्रि विश्राम के लिए आए थे, जबकि उनके लिए एक निजी होटल में पहले से कमरा बुक (book room in private hotel) था. ऐसे में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बंद कमरे में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. हालांकि, बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details