मंडी:जिला मंडी के विपाशा सदन में सोमवार को जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक हुई. बैठक में बिजली, पानी और सड़कों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की.
इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री घोषणाओं के काम लटकाने की प्रवृत्ति सहन नहीं की जाएगी. सभी अधिकारी इन सब कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी ने मंडी जिला में एयरपोर्ट की स्थापना और शिव धाम की स्थापना के प्रोजेक्ट में जुटे संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर काम करने को कहा. वहीं, उन्होंने कहा कि इन दोनों प्रोजेक्ट्स को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं.
महेंद्र सिंह ठाकुर ने सभी अधिकारियों को फील्ड में जाकर अपनी परियोजनाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए. उन्होंने चेताया कि ऑफिसों में बैठ कर कागज काले करने से काम नहीं चलेगा. अधिकारी ऑफिस की कुर्सी छोड़ कर ग्रामीण क्षेत्रों में जाएं और धरातल पर काम को देखें. उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि अधिकारी अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन करें. इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता के कामों को समयबद्ध पूरा करें.
मंत्री ने गांवों में बार-बार बिजली कट लगने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए हुए बिजली बोर्ड के अधिकारियों से पूछा कि आखिर क्यों जरा सी हवा चलने से ही गांवों में बत्ती गुल हो जाती है? शहरों और गांवों में बिजली आपूर्ति में भेद क्यों दिखाई देता है? उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-फर्जी डिग्री मामले पर राणा का सरकार से सवाल, आखिर इतने बड़े फर्जीवाड़े पर सरकार क्यों है खामोश?