मंडी: सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव भव्य शोभा यात्रा के साथ शुरू हो गया है. सीएम जयराम ठाकुर कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में मौजूद रहे. सबसे पहले उन्हें पारंपरिक पगड़ी पहनाई गई. जिसके बाद सीएम ने राज माधव राय मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और फिर शिवरात्रि महोत्सव की शोभा यात्रा शुरू हुई.
बता दें कि शोभायात्रा में जिला भर से आए प्रमुख देवी-देवताओं ने शिरकत की. पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धूनों पर झूमते देवरथों के नजारे ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था. राज माधव राय मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा पड्डल मैदान में जाकर संपन्न हुई, जहां सीएम ने इस महोत्सव का शुभारंभ किया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि ये महोत्सव मंडी जिला की प्राचीन संस्कृति को सहेजने के साथ उसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे ले जाने का काम कर रहा है. इस महोत्सव में जहां हमें अपनी प्राचीन संस्कृति की झलक देखने को मिलती है, वहीं भावी पीढ़ी को भी अपनी संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है.