मंडी:सरकाघाट के भदरोता क्षेत्र के छात्र गांव की 29 वर्षीय मधु कुमारी ने नर्सिंग ऑफिसर बनकर अपने दिवंगत पति की इच्छा को पूरा किया है. मधु ने एम्स की परीक्षा में देशभर में 695वां रैंक हासिल किया है. यह परीक्षा 11 सितंबर को हुई थी और 20 सितंबर को इसका परिणाम घोषित हो गया था. 14 अक्तूबर को इसकी रैंकिंग और प्लेसमेंट की सूची जारी हुई, जिसमें मधु को एम्स बिलासपुर में तैनाती मिली है. मौजूदा समय में मधु मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बतौर स्टॉफ नर्स तैनात हैं. अब मधु बिलासपुर एम्स में अपनी सेवाएं देंगी. मधु ने 2013 में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी, जिसके बाद विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है.
पति ने जताई थी इच्छा, लेकिन सड़क दुर्घटना में हो गई मृत्यु: मधु की शादी 2019 को छात्र गांव निवासी रवि कुमार के साथ हुई थी. रवि कुमार पीडब्ल्यूडी में बतौर जेई कार्यरत था और कुल्लू (Madhu became Nursing Officer in AIIMS Bilaspur) में अपनी सेवाएं दे रहा था. 12 अगस्त को अपने अन्य साथियों के साथ कुल्लू से घर आ रहा था. हणोगी के पास पहाड़ी से चलती कार पर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे थे.