हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट की मधु एम्स बिलासपुर में बनी नर्सिंग ऑफिसर, दिवंगत पति की इच्छा को किया पूरा - himachal pradesh news

Nursing Officer Madhu: सरकाघाट के भदरोता क्षेत्र के छात्र गांव की 29 वर्षीय मधु कुमारी ने नर्सिंग ऑफिसर बनकर अपने दिवंगत पति की इच्छा को पूरा किया है. मधु की शादी 2019 को छात्र गांव निवासी रवि कुमार के साथ हुई थी. रवि कुमार की एक सड़के हादसे में जान चली गई, लेकिन रवि कुमार की इच्छा थी कि उनकी पत्नी नर्सिंग ऑफिसर बने. जिसे अब मधु ने पूरा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

madhu of sarkaghat
फाइल फोटो.

By

Published : Oct 16, 2022, 10:24 PM IST

मंडी:सरकाघाट के भदरोता क्षेत्र के छात्र गांव की 29 वर्षीय मधु कुमारी ने नर्सिंग ऑफिसर बनकर अपने दिवंगत पति की इच्छा को पूरा किया है. मधु ने एम्स की परीक्षा में देशभर में 695वां रैंक हासिल किया है. यह परीक्षा 11 सितंबर को हुई थी और 20 सितंबर को इसका परिणाम घोषित हो गया था. 14 अक्तूबर को इसकी रैंकिंग और प्लेसमेंट की सूची जारी हुई, जिसमें मधु को एम्स बिलासपुर में तैनाती मिली है. मौजूदा समय में मधु मेडिकल कॉलेज नेरचौक में बतौर स्टॉफ नर्स तैनात हैं. अब मधु बिलासपुर एम्स में अपनी सेवाएं देंगी. मधु ने 2013 में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी, जिसके बाद विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है.

पति ने जताई थी इच्छा, लेकिन सड़क दुर्घटना में हो गई मृत्यु: मधु की शादी 2019 को छात्र गांव निवासी रवि कुमार के साथ हुई थी. रवि कुमार पीडब्ल्यूडी में बतौर जेई कार्यरत था और कुल्लू (Madhu became Nursing Officer in AIIMS Bilaspur) में अपनी सेवाएं दे रहा था. 12 अगस्त को अपने अन्य साथियों के साथ कुल्लू से घर आ रहा था. हणोगी के पास पहाड़ी से चलती कार पर बड़े-बड़े पत्थर आ गिरे थे.

फाइल फोटो.

इस हादसे में रवि की दुखद मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए थे. रवि अपने पीछे मधु और पौने दो वर्षीय बेटे को छोड़ गए. दिवंगत रवि के छोटे भाई अजय ठाकुर ने बताया कि उनके स्वर्गीय भाई ने जीवित रहते यह इच्छा जताई थी कि उनकी पत्नी एम्स की परीक्षा उतीर्ण करके नर्सिंग ऑफिसर बने. मधु ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया था.

भाग्य की विडम्बना देखिए (Nursing Officer Madhu) कि 12 अगस्त को पति की मृत्यु हुई और 11 सितंबर का इस परीक्षा का आयोजन होना था. अपने पति की इच्छा पूरी करने के लिए मधु ने दुखी मन से परीक्षा भी दी और उसे उतीर्ण भी करके दिखाया. मधु की इस कामयाबी से जहां क्षेत्र में खुशी की लहर है वहीं, लोग इस बेटी की इस बात को लेकर भी प्रशंसा कर रहे हैं कि उसने अपने दिवंगत पति की इच्छा को पूरा किया है.

ये भी पढ़ें-Himachal elections 2022: आज नहीं आएगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट, कल जारी होगी सभी 68 सीटों की सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details