हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करसोग में लंपी स्किन डिजीज की चपेट में 118 पशु, 7 मवेशियों की अब तक हो चुकी है मौत

जिला मंडी के तहत करसोग में भी पशुधन लंपी स्किन डिजीज की चपेट में आ गया है. उपमंडल के अंतर्गत अब तक 118 मामले सामने आए है. जिसमें अभी तक 7 पशुओं की मौत हो चुकी है. लंपी वायरस क्या है और इसके लक्षण क्या हैं जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Lumpy Skin Disease in Karosg
करसोग में लंपी स्किन डिजीज की चपेट में 118 पशु

By

Published : Sep 15, 2022, 3:46 PM IST

करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के तहत करसोग में भी पशुधन लंपी स्किन डिजीज की चपेट में आ गया है. उपमंडल के अंतर्गत अब तक 118 मामले सामने आए है. जिसमें अभी तक 7 पशुओं की मौत हो चुकी है. खास तौर पर गाय में लंपी स्किन डिजीज होने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. किसानों का कहना है कि गाय में त्वचा पर चकत्ते, नाक बहना, तेज बुखार आने से दूध की मात्रा में कमी आ रही है.

क्या होता है लंपी वायरस?: लंपी स्किन डिजीज को 'गांठदार त्वचा रोग वायरस' भी कहा जाता है. वहीं, शार्ट में LSDV कहा जाता है. यह एक संक्रामक बीमारी है, जो एक पशु से दूसरे पशु को होती है. आसान शब्दों में कहें तो संक्रमित पशु के संपर्क में आने से दूसरा पशु भी बीमार हो सकता है. यह बीमारी Capri Poxvirus नामक वायरस के चलते होती है. इस वायरस का संबंध गोट फॉक्स और शीप पॉक्स वायरस के फैमिली से है. जानकारों की मानें तो मच्छर के काटने और खून चूसने वाले कीड़ों के जरिए यह बीमारी मवेशियों को होती है.

लंपी डिजीज के लक्षण: लंपी स्किन डिजीज (symptoms of lumpi disease) पशुओं में शुरुआती अवस्था में त्वचा पर फोड़े, नाक बहना, आंखों से पानी, तेज बुखार जैसे लक्षण दिखते हैं. इस वायरस की वजह से पशुओं को काफी तेज बुखार आता है. इसके कुछ दिनों बाद पशुओं के शरीर पर चकत्ते नजर आने लगते हैं. ऐसे लक्षण सामने आने पर तुरंत प्रभाव से पशु का उपचार शुरू कर देना चाहिए.

रोग फैलने के कारण: विशेषज्ञों में मुताबिक लंपी डिजीज संक्रमित पशुओं के संपर्क में आने से दूसरे पशुओं में फैल रही है. यह मक्खी, मच्छर के पशु का खून चूसने के दौरान भी फैल रही है. इसके अलावा संक्रमित गाय के सीधे संपर्क में आने से भी रोग फैल सकता है.

ऐसे करें पशुओं का बचाव: संक्रमित पशुओं से स्वस्थ पशुओं में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है. ऐसे में किसी पशु में संक्रमण के लक्षण सामने आने पर तुरंत प्रभाव से स्वस्थ पशु को अलग कर लें. इसी तरह से मवेशियों के आसापास की जगहों को साफ रखें.. पशुओं के आसपास मच्छरों और मक्खियों को पनपने से रोकें. बता दें कि लंपी स्किन डिजीज पर काबू पाने को अभी तक कोई टीका नहीं तैयार हुआ है.

पशु चिकित्सक डॉ रविंद्र कुमार का कहना है कि करसोग में 118 पशुओं में लंपी स्किन डिजीज के लक्षण पाए गए हैं. इस रोग की रोकथाम के लिए 1009 पशुओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इससे.पशुओं में रोग फैलने का खतरा 75 फीसदी कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ने हाटी समुदाय को इस अंदाज में दी बधाई, कहा- 'सिरमौर वालों ने मामा बोला है इसलिए रखा भांजों का ख्याल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details