सुंदरनगरःप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर का वीरवार सुबह नाचन पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सूद और मंडलाध्यक्ष नीलमणी ठाकुर की अध्यक्षता में स्वागत किया.
वहीं, इस मौके पर अपने संबोधन कुलदीप राठौर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी प्रकार की अनुशानहीनता सहन नहीं की जाएगी, जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नाचन में महिला कांग्रेस को भी पूरा सहयोग देने और संगठन को आने वाले चुनाव से पहले पूरी तरह से मजबूत करने के लिए भी प्रेरित किया.