हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाचन पहुंचे कुलदीप राठौर का हुआ भव्य स्वागत, कार्यकर्ताओं में हुई तीखी नोक-झोंक - congress fight mandi

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर का वीरवार सुबह नाचन पहुंचे. वहीं, उनके जाने के बाद मौके पर मौजूद कांग्रस के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर आपस में तीखी नोकझोंक हो गई. इससे पहले नौबत हाथापाई की आती नाचन के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में दखल देकर दोनों पक्षों को शांत करवाया.

congress workers in sundernagar
congress workers in sundernagar

By

Published : Nov 5, 2020, 4:48 PM IST

सुंदरनगरःप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर का वीरवार सुबह नाचन पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनका कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सूद और मंडलाध्यक्ष नीलमणी ठाकुर की अध्यक्षता में स्वागत किया.

वहीं, इस मौके पर अपने संबोधन कुलदीप राठौर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी प्रकार की अनुशानहीनता सहन नहीं की जाएगी, जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नाचन में महिला कांग्रेस को भी पूरा सहयोग देने और संगठन को आने वाले चुनाव से पहले पूरी तरह से मजबूत करने के लिए भी प्रेरित किया.

वीडियो.

आपको बता दें की नाचन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर के जाते ही मौके पर उपस्थित कुछ कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर आपस में तीखी नोकझोंक हो गई. इससे पहले नौबत हाथापाई की आती नाचन के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में दखल देकर दोनों पक्षों को शांत करवाया. गौरतलब है कि नाचन कांग्रेस आपसी गुटबाजी की वजह से ही पिछले दो सालों से किसी ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं कर पाई थी. हाल ही में नाचन ब्लॉक कांग्रेस कोनया ब्लॉक अध्यक्ष मिल गया है तो उसे कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बैठाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस हमेशा प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ के अपमान का प्रयास करती है : धूमल

ये भी पढ़ें-कोरोना काल के बाद अब विकास कार्यों ने पकड़ी रफ्तार : होशियार सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details