हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, 25 सड़क मार्ग अवरुद्ध - मंडी में विद्युत बोर्ड के कई ट्रांसफार्मर बंद

मंडी जिले में बर्फबारी लोगों के लिए बनी आफत, 26 मार्गों पर थमे पहिये. भारी हिमपात से कई ट्रांसफार्मर ठप. आईपीएच की पेयजल योजना भी प्रभावित हुई है.

Life affected due to snowfall in mandi
मंडी जिले में बर्फबारी

By

Published : Jan 7, 2020, 1:05 PM IST

मंडीः जिला में लगातार भारी बर्फबारी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फबारी होने से मंडी जिले के 25 संपर्क मार्गों पर वाहनों की अवाजाही बंद हो गई है. बर्फबारी की वजह से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्फबारी के कारण कई जगहों पर विद्युत बोर्ड के कई ट्रांसफार्मर बंद हो गई हैं. जिससे सराज, नाचन, चौहारघाटी और करसोग के कई गांवो में अंधेरा छा गया है. इसके अलावा आईपीएच विभाग की पेयजल योजना भी प्रभावित हुई है. तापमान माइनस में चले जाने से पाइपें जाम हो गई हैं और लोगों को पीने का पानी मुहैया नहीं हो पा रहा.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, मंडी शहर में सोमवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. साथ ही धार्मिक स्थल शिकारी देवी भी बर्फबारी से लकदक हो गई है. वहीं, शैटाधार व कमरूनाग में एक फीट बर्फ जमा हुई. इसके अलाव सराज के देवकांडा, तुंगासीगढ़ स्पैहणीधार, चुंजवाला धार में भी एक फीट तक बर्फबारी हुई है.

शिकारी देवी में 3 फ़ीट, कमरुनाग में 1.5 फीट और शैटाधार में 2 फीट बर्फ गिरी है. वहीं, लोक निर्माण विभाग गोहर में चैलचौक करसोग, देवीदहड़ जहल, मशोगल जाछ, शिमला मंडी समेत अनेक संपर्क सड़कें अवरुद्ध हो गई है. तापमान में भारी गिरावट आने से सराज, नाचन, बरोट और करसोग समेत पूरा जिला शीतलहर की चपेट में आ गया है.

लोनिवि जंजैहली के लम्बाथाच शीलहिबागी, गड़ागुशानि, तपणाली, घाट, सुधरानी, बाली थाची, बसन सोमगाड, नारायण गलु डिडर, थाची डिडर, बिझड, नारायण गलु से शताधार, थाटा समलवास, टिकी शैताधार, भौंचडी कांढा, थाच कसौड, पंडोह सराची, सुर्द्ध माहुधार, नलवागी, छतरी गड़ागुशानि, छतरी जंजैहली लसी, जंजैहली मगरू गला, जंजैहली बखरोत शिकारी देवी समेत अनेक सड़कें भी बर्फबारी से अवरुद्ध हैं.

वहीं, लोक निर्मण विभाग जंजैहली अधिशासी अभियंता के के कौशल ने पुष्टि करते हुए बताया कि बर्फबारी से सड़कें बंद हो रही हैं. जिसे बहाल करने में मशीनें और मजदूर जुटे हुए हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. जिससे बंद मार्गों को खोलने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर, डोने-पत्तल बना कर परिवार की आर्थिकी कर रहीं मजबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details