हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कम कीमत पर बिक रहा विदेशी प्याज लोगों को नहीं आया पसंद, नहीं बड़ा पाया रसोई का जायका

By

Published : Jan 3, 2020, 12:12 AM IST

बाजार में आसमान छूती देशी प्याज की कीमतों के कारण लोगों को न चाहते हुए भी 80 रुपये किलो वाला विदेशी प्याज खरीदना पड़ रहा है. करसोग बाजार में विदेशी किस्म के प्याज को देसी प्याज की अपेक्षा कम खरीदने का कारण प्याज का साइज और स्वाद है.

Less demand for  foreign onions in mandi
प्याज

मंडी: जिला के उपमंडल करसोग के बाजार में हाल ही में विदेशी किस्म का प्याज बाजार में पहुंचा है. ये विदेशी प्याज देसी प्याज से 40 रुपये किलो सस्ता बिक रहा है, लेकिन इसके बाद भी कम ही लोग प्याज की खरीददारी कर रहे हैं.

बता दें कि बाजार में आसमान छूती देशी प्याज की कीमतों के कारण लोगों को न चाहते हुए भी 80 रुपये किलो वाला विदेशी प्याज खरीदना पड़ रहा है. करसोग बाजार में विदेशी किस्म के प्याज को देसी प्याज की अपेक्षा कम खरीदने का कारण प्याज का साइज और स्वाद है.

ग्राहक

करसोग के बाजार से देसी प्याज 120 रुपये किलो बिक रहा है. ऐसे में लोगों को राहत देने लिए केंद सरकार ने विदेशों से प्याज आयात किया था. जो अब ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने लगा है, लेकिन प्याज का रंग और बड़ा साइज लोगों को अपनी और ज्यादा आकर्षित नहीं कर पा रहा है.

वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details