मंडी: जिला के उपमंडल करसोग के बाजार में हाल ही में विदेशी किस्म का प्याज बाजार में पहुंचा है. ये विदेशी प्याज देसी प्याज से 40 रुपये किलो सस्ता बिक रहा है, लेकिन इसके बाद भी कम ही लोग प्याज की खरीददारी कर रहे हैं.
कम कीमत पर बिक रहा विदेशी प्याज लोगों को नहीं आया पसंद, नहीं बड़ा पाया रसोई का जायका - मंडी में विदेशी प्याज की मांग कम न्यूज
बाजार में आसमान छूती देशी प्याज की कीमतों के कारण लोगों को न चाहते हुए भी 80 रुपये किलो वाला विदेशी प्याज खरीदना पड़ रहा है. करसोग बाजार में विदेशी किस्म के प्याज को देसी प्याज की अपेक्षा कम खरीदने का कारण प्याज का साइज और स्वाद है.
बता दें कि बाजार में आसमान छूती देशी प्याज की कीमतों के कारण लोगों को न चाहते हुए भी 80 रुपये किलो वाला विदेशी प्याज खरीदना पड़ रहा है. करसोग बाजार में विदेशी किस्म के प्याज को देसी प्याज की अपेक्षा कम खरीदने का कारण प्याज का साइज और स्वाद है.
करसोग के बाजार से देसी प्याज 120 रुपये किलो बिक रहा है. ऐसे में लोगों को राहत देने लिए केंद सरकार ने विदेशों से प्याज आयात किया था. जो अब ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने लगा है, लेकिन प्याज का रंग और बड़ा साइज लोगों को अपनी और ज्यादा आकर्षित नहीं कर पा रहा है.