धर्मपुर: लॉकडाउन व कर्फ्यू के चलते एक वीडियो वायरल हो रहा है. मंडी से सरकाघाट धर्मपुर मार्ग पर कलखर चौक पर किसी वाहन चालक ने ये वीडियो बनाया है. बताया जा रहा है कि जब चालक अपने साथी की ओर मंडी से धर्मपुर की ओर आ रहा था तो वहां एक तेंदुआ मौजूद था.
बताया जा रहा है कि कलखर चौक पर ही पिप्पल के पेड़ के नीचे जहां एक मंदिर भी है और बाहर हनुमान जी की मूर्ति भी है. ठीक उसी के पास एक तेंदुआ भी विराजमान था. ऐसा लग रहा था कि जैसे लॉकडाउन के चलते जंगल के राजा भी कर्फ्यू का पूरा पालन करवाने के लिए खुद नाका लगाकर बैठ गए है.