हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तेंदुए ने तीन गायों पर किया हमला...2 को मौके पर कर गया चट - मंडी में तेंदुए ने 2 गायों को मार डाला

करसोग के तहत आने वाले जिंगल गांव में तेंदुए ने दिन दहाड़े तीन गायों पर हमला कर दिया. हमले में 2 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाय का बछड़ा लापता है.

leopard attacked on 2 cow in mandi
मरी हुई गाय का कंकाल

By

Published : Feb 13, 2020, 11:21 PM IST

करसोग: तेंदुए ने दिन दहाड़े तीन गायों पर हमला कर दिया. हमले में 2 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाय का बछड़ा लापता है. तेंदुए के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार करसोग उपमंडल में जिंगल गांव के पद्मनाभ अपनी तीन गायों को चराने के लिए गांव के जोहड़ा शाव जंगल ले गए थे. प्यास लगने पर पद्मनाथ पानी पीने घर पर पानी पीने चले गए. इसी दौरान तेंदुए ने गायों पर हमला कर दिया. तेंदुए वहीं एक गाय को पूरी तरह से चट कर गया. पद्मनाथ के आने पर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ. दिन-दहाड़े हुए इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों ने वन विभाग से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की है, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके और लोगों को नुकसान न उठाना पड़े.

पद्मनाभ ने बताया कि एक गाय को तो तेंदुआ पूरी तरह से खा चुका था, जिससे उसका केवल कंकाल ही शेष बचा था. दूसरी गाय का कुछ ही मांस निकाला गया था, लेकिन घायल होने की वजह से ये गाय भी मर चुकी थी.

ये भी पढ़ें:स्कूल से घर जा रही थी 4 साल की बच्ची, रास्ते में कार ने रौंदा

पद्मनाभ ने कहा कि वो बीपीएल परिवार से है. दूसरी गाय नहीं खरीद सकते हैं. उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है, ताकि परिवार गुजारा चलाने के लिए फिर से दूध देने वाली गाय खरीद सके.

पशुपालन विभाग की डॉक्टर तमन्ना टंडन ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग के फार्मासिस्ट ने मौके पर जाकर जायजा लिया. उन्होंने बताया कि वेरीफिकेशन के बाद अब डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर वन विभाग को दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details