करसोग: तेंदुए ने दिन दहाड़े तीन गायों पर हमला कर दिया. हमले में 2 गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाय का बछड़ा लापता है. तेंदुए के हमले के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार करसोग उपमंडल में जिंगल गांव के पद्मनाभ अपनी तीन गायों को चराने के लिए गांव के जोहड़ा शाव जंगल ले गए थे. प्यास लगने पर पद्मनाथ पानी पीने घर पर पानी पीने चले गए. इसी दौरान तेंदुए ने गायों पर हमला कर दिया. तेंदुए वहीं एक गाय को पूरी तरह से चट कर गया. पद्मनाथ के आने पर तेंदुआ भाग खड़ा हुआ. दिन-दहाड़े हुए इस हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों ने वन विभाग से जंगल में पिंजरा लगाने की मांग की है, ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके और लोगों को नुकसान न उठाना पड़े.
पद्मनाभ ने बताया कि एक गाय को तो तेंदुआ पूरी तरह से खा चुका था, जिससे उसका केवल कंकाल ही शेष बचा था. दूसरी गाय का कुछ ही मांस निकाला गया था, लेकिन घायल होने की वजह से ये गाय भी मर चुकी थी.