मंडीः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी ने पंचायत नसलोह की घरेलू हिंसा पीड़ित महिला को 1 लाख रुपये मुआवजा प्रदान किया है. प्राधिकरण ने मामले का संज्ञान लेकर अंतरिम राहत के तौर पर यह धनराशि देने का फैसला किया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव असलम बेग ने बताया कि प्राधिकरण ने यह मुआवजा हिमाचल प्रदेश अपराध से पीड़ित व्यक्ति प्रतिकर स्कीम 2019 के तहत दिया है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी आरके शर्मा की अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन मीटिंग में इस बारे फैसला लिया गया.
इस मीटिंग में डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार, जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडी के सचिव असलम बेग प्राधिकरण के सदस्य के तौर पर शामिल रहे.