मंडी: विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रदेश की जयराम सरकार ने यूजीसी पे-स्केल का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री जययराम ठाकुर ने मंडी में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के शुभारंभ (CM Jairam inaugurated second university of Himachal) मौके पर इन शिक्षकों को यूजीसी पे-स्केल देने की घोषणा कर दी है. एक महीने के अंदर इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी.
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/लेक्चरर्स (Lecturers of Himachal universities) लंबे समय से यूजीसी पे-स्केल देने की मांग कर रहे हैं. सरकार ने कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है और प्रदेश के सीमित आर्थिक संसाधनों के बाद भी सभी को हर संभव मदद पहुंचाई है. विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षकों की मांग सरकार के पास लंबे समय से पहुंच रही थी. ऐसे में इन्हें भी लाभ देना सरकार का ही काम है.