हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले का विरोध जारी, बार एसोसिएशन ने की बहाली की मांग - हिमाचल प्रदेश

ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले के खिलाफ मंडी बार एसोसिएशन के वकीलों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया. एसोसिएशन ने सरकार से ट्रिब्‍यूनल को बहाल करने की मांग की हेे.

विरोध प्रदर्शन करते वकील

By

Published : Jul 25, 2019, 6:17 PM IST

मंडी: ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले के विरोध में बार एसोसिएशन मंडी के वकीलों ने गुरुवार को दिनभर काम नहीं किया. एसोसिएशन ने सरकार से ट्रिब्‍यूनल को बहाल और शिमला में वकीलों के ऊपर बनाए गए केस को वापस लेने की मांग की है.

वीडियो

बार एसोसिएशन मंडी के सह सचिव निशांत वालिया ने बताया कि ट्रिब्‍यूनल को बंद करने के फैसले पर वकीलों ने दिनभर काम नहीं किया. उन्होंने सीएम से इस निर्णय पर पुनःविचार करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा कि मंडी से हजारों कर्मचारियों के केस प्राधिकरण में लंबित हैं. ऐसे में प्राधिकरण बंद किए जाने से हजारों कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

बता दें कि हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार ने ट्रिब्‍यूनल बंद करने का फैसला लिया है. इस फैसले के विरोध में राजधानी शिमला में पुलिस और वकीलों के बीच चल रही तकरार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details