मंडी: ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले के विरोध में बार एसोसिएशन मंडी के वकीलों ने गुरुवार को दिनभर काम नहीं किया. एसोसिएशन ने सरकार से ट्रिब्यूनल को बहाल और शिमला में वकीलों के ऊपर बनाए गए केस को वापस लेने की मांग की है.
बार एसोसिएशन मंडी के सह सचिव निशांत वालिया ने बताया कि ट्रिब्यूनल को बंद करने के फैसले पर वकीलों ने दिनभर काम नहीं किया. उन्होंने सीएम से इस निर्णय पर पुनःविचार करने का अनुरोध किया है.