हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम रही नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या, खूब झूमे लोग - etv bharat himachal pradesh

सुंदरनगर राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम (Sundernagar state level Nalwar fair 2022) रही. इस दौरान उन्होंने अपने सूफियाना अंदाज में पंजाबी गीत पेश कर खूब रंग जमाया और अपने धमाकेदार गाने प्रस्तुत करके पंडाल में बैठे दर्शकों की खूब वाहवाही (Sufi singer Satinder Sartaj) लूटी.

Sundernagar state level Nalwar fair 2022
सूफी गायक सतिंदर सरताज

By

Published : Mar 28, 2022, 11:04 AM IST

सुंदरनगर/मंडी:सुंदरनगर राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले का रविवार को समापन हो (Sundernagar state level Nalwar fair 2022) गया. मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या सूफी गायक सतिंदर सरताज के नाम (Sufi singer Satinder Sartaj) रही. सतिंदर सरताज ने अपने सूफियाना अंदाज में एक के बाद एक पंजाबी गीत पेश कर खूब रंग जमाया. सजन राजी हो जावे, लावा इश्के दी अंबरी उदारियां, मैं तो साजन इको मिके समेत एक के बाद एक अपने धमाकेदार गाने प्रस्तुत करके पंडाल में बैठे दर्शकों की खूब वाहवाही और तालियां बटोरी.

इससे पूर्व मेला समिति के चेयरमैन एवं एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश कुमार ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया (Satinder Sartaj in Sundernagar Nalwar fair) गया. सांस्कृतिक संध्या का आगाज सूरज मणि शहनाई वादक की धुनों के साथ किया गया. इस अवसर पर इंडियन आइडल फेम ममता भारद्वाज ने भी पहाड़ी, हिंदी और पंजाबी गाने पेश करके खूब रंग जमाया और दर्शकों को झूमने के लिए विवश कर ( sundernagar nalwar fair last day) दिया.

सुंदरनगर राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या.

इसके अलावा प्रदेश के लगभग सभी जिलों से आए सैकड़ों कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान लोगों ने अंतिम सांस्कृतिक संध्या का खूब लुत्फ उठाया और जवाहर पार्क में भरपूर रंग (Last cultural evening of Nalwar fair) जमाया. बता दें 22 मार्च से शुरू हुए सुंदरनगर राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले का रविवार को समापन हो गया है. जिसमें सूफी गायक सतिंदर सरताज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया.

ये भी पढ़ें: Paonta Sahib: पैसे के लालच में लोगों की जान खतरे में डाल रहे झूला संचालक, प्रशासन भी कर रहा नजरअंदाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details