हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

लारजी डैम से गाद निकासी के लिए छोड़ा गया पानी,  जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - पर्यटक

मंडी व कुल्‍लू जिला की सीमा पर बने लारजी डैम से गाद निकासी के लिए पानी छोड़ा गया. पानी छोड़ने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे आम लोगों और पर्यटकों को नदी किनारे न जाने की अपील की है.

लारजी डैम.

By

Published : Jun 23, 2019, 5:59 PM IST

मंडी: रविवार को मंडी व कुल्‍लू जिला की सीमा पर बने लारजी डैम से गाद निकासी के लिए पानी छोड़ा गया. पानी छोड़ने की ये प्रक्रिया सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी.

बता दें कि साल भर पानी के साथ बड़ी मात्रा में गाद आती है, जो डैम में जमा हो जाती है. ऐसे में इस गाद को न निकाला जाए तो डैम पर खतरा मंडराने लगता है. हर साल बरसात से पहले एक बार डैम की फ्लशिंग की जाती है. फ्लशिंग के लिए डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं और ब्यास नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है.

लारजी डैम.

लारजी पावर हाउस के आवासीय अभियंता दीपक वर्मा ने बताया कि पानी छोड़ने से पहले सूचना जारी कर दी गई थी और सुबह पानी छोड़ने से पहले सायरन व्हीकल को नेशनल हाईवे पर दौड़ाया गया था. उन्होंने बताया कि पानी छोड़ने से ब्‍यास नदी के जलस्‍तर में भारी इजाफा हुआ है. स्थानीय लोगों, पर्यटकों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की गई है.

वहीं, लारजी डैम से पानी छोड़ने के कारण पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं, अगर पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया तो डैम से भी पानी ब्यास नदी में छोड़ा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details