मंडी: 23 जून को लारजी बांध में गाद निकासी किया जाएगा, जिसके लिए बांध के गेट खोले जाएंगे. लारजी बांध प्रबंधन ने वाहन के माध्यम से लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है, जिससे अनहोनी से बचा जा सके.
इस दिन खोले जाएंगे लारजी बांध के गेट, ब्यास किनारे न जाने की अपील
23 जून को लारजी बांध में गाद निकासी किया जाएगा, जिसके लिए बांध के गेट खोले जाएंगे, जिससे ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी.
लारजी बांध
बता दें कि बांध के गेट खोलने से ब्यास नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में ब्यास नदी के किनारे जाना खतरनाक हो सकता है. जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों व पर्यटकों से ब्यास नदी के किनारे न जाने की अपील की गई है.
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड थलौट के आवासीय अभियंता दीपक वर्मा ने बताया कि लारजी पन विद्युत परियोजना के बांध से गाद की निकासी के लिए 23 जून को सुबह 6 बजे से 24 जून सुबह 6 बजे तक बांध के सभी गेट खोले जाएंगे.