हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला-करसोग मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क भूस्खलन से बंद, PWD विभाग की नहीं खुल रही 'नींद' - हिमाचल प्रदेश न्यूज

बरसात में की वजह से बंद होने वाले सड़क मार्गों को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी कितना तैयार था, इसका अंदाजा पांच दिन से बंद पड़ी अलसिंडी वाया जस्सल माहोटा सड़क की हालत को देखकर लगाया जा सकता है. 24 सितंबर को दलोट के समीप हुए भूस्खलन के बाद से बंद इस सड़क को अभी तक भी नहीं खोला गया है. ऐसे में अलसिंडी वाया जस्सल माहोटा सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है. इस मार्ग पर अब वाया जस्सल होकर एचआरटीसी बस को भी नहीं भेजा जा रहा है.

Landslide on Shimla-Karsog main road
फोटो.

By

Published : Sep 28, 2021, 5:59 PM IST

करसोग:बरसात से पूर्व लोक निर्माण विभाग की तैयारियों को पोल मानसून के आखिर में 23 सितंबर को हुई भारी बारिश ने खोल कर दी है. बरसात में की वजह से बंद होने वाले सड़क मार्गों को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी कितना तैयार था, इसका अंदाजा पांच दिन से बंद पड़ी अलसिंडी वाया जस्सल माहोटा सड़क की हालत को देखकर लगाया जा सकता है.

कई ग्रामीण क्षेत्रों को शिमला-करसोग मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क सुविधा का लाभ हजारों की आबादी उठाती है, लेकिन हैरानी के बात है कि 24 सितंबर को दलोट के समीप हुए भूस्खलन के बाद से बंद इस सड़क को अभी तक भी नहीं खोला गया है. ऐसे में अलसिंडी वाया जस्सल माहोटा सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है. इस मार्ग पर अब वाया जस्सल होकर एचआरटीसी बस को भी नहीं भेजा जा रहा है.

पीडब्ल्यूडी की इस लापरवाही से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. स्थानीय जनता लगातार सड़क पर आए मलवे को हटाने की मांग कर रही है, लेकिन इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की नींद नहीं टूट रही है. ऐसे में विभाग की सुस्ती से लोगों में भारी रोष है. युवक मंडल जस्सल के प्रधान कुलभूषण वर्मा का कहना है कि भूस्खलन को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला गया है.

उन्होंने कहा कि कई दिनों से सड़क बंद होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भूस्खलन होने के बाद सड़क मार्ग पर परिवहन सेवा भी ठप हो गई है. जिससे लोगों को शिमला करसोग मार्ग पर बस पकड़ने के लिए कई किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द सड़क पर आए मलबे को हटाने का आग्रह किया है.

लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन चुराग के एसडीओ आरएल ठाकुर का कहना है कि जेसीबी भेजकर जल्द ही सड़क मार्ग को खोला जाएगा. इस बारे में तुरंत प्रभाव से जरुरी दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं- 'सोची-समझी साजिश थी दिल्ली दंगे, CCTV तोड़ना भी प्लानिंग का हिस्सा': हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details