करसोग:बरसात से पूर्व लोक निर्माण विभाग की तैयारियों को पोल मानसून के आखिर में 23 सितंबर को हुई भारी बारिश ने खोल कर दी है. बरसात में की वजह से बंद होने वाले सड़क मार्गों को खोलने के लिए पीडब्ल्यूडी कितना तैयार था, इसका अंदाजा पांच दिन से बंद पड़ी अलसिंडी वाया जस्सल माहोटा सड़क की हालत को देखकर लगाया जा सकता है.
कई ग्रामीण क्षेत्रों को शिमला-करसोग मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क सुविधा का लाभ हजारों की आबादी उठाती है, लेकिन हैरानी के बात है कि 24 सितंबर को दलोट के समीप हुए भूस्खलन के बाद से बंद इस सड़क को अभी तक भी नहीं खोला गया है. ऐसे में अलसिंडी वाया जस्सल माहोटा सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी है. इस मार्ग पर अब वाया जस्सल होकर एचआरटीसी बस को भी नहीं भेजा जा रहा है.
पीडब्ल्यूडी की इस लापरवाही से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा. स्थानीय जनता लगातार सड़क पर आए मलवे को हटाने की मांग कर रही है, लेकिन इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की नींद नहीं टूट रही है. ऐसे में विभाग की सुस्ती से लोगों में भारी रोष है. युवक मंडल जस्सल के प्रधान कुलभूषण वर्मा का कहना है कि भूस्खलन को लेकर कई बार लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला गया है.