मंडी: उपमंडल जोगिंद्रनगर की ग्राम पंचायत गलू के गांव पट्ट में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है. जानकारी के अनुसार पट्ट गांव के युवक राकेश कुमार पिछले कुछ समय से जमीन विवाद को लेकर परेशान थे. इस विवाद से परेशान राकेश कुमार ने रविवार शाम को खुद को गोली मारकर जान देने की कोशिश की.
जमीनी विवाद में युवक ने खुद को मारी गोली, हालत नाजुक - हालत नाजुक
पंचायत गलू के गांव पट्ट में एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली है. घटना के बाद मृतक को परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
कॉन्सेप्ट इमेज
घटना के बाद युवक को परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मामले की जानकारी पर पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस ने केस दर्जकर छानबीन शुरु कर दी है. पंचायत प्रधान नत्थू राम ने बताया कि मृतक राकेश कुमार घर पर ही सब्जी बेचने का काम करता था और किसी जमीनी विवाद को काफी परेशान था.
Last Updated : Dec 29, 2019, 11:32 PM IST