हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी जोनल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी, करसोग के डॉक्टर दो दिन करेंगे ड्यूटी - सीए जयराम का गृह जिला मंडी

मुख्यमंत्री के गृह जिला के जोनल अस्पताल में ही रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली पड़ा है. लोगों की आसुविधा इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने करसोग सिविल अस्पताल से सप्ताह में दो दिन रेडियोलॉजिस्ट भेजने के आदेश जारी किए हैं. स्वास्थ्य विभाग के इस फैसले से लोगों में नाराजगी है.

LACK OF RADIOLOGIST IN MANDI ZONAL HOSPITAL
सिविल अस्पताल.

By

Published : Sep 19, 2020, 10:05 PM IST

करसोग: सीएमओ मंडी ने सिविल अस्तपाल के रेडियोलॉजिस्ट को दो दिन मंडी जोनल अस्पताल में सेवा देने का आदेश दिया है. इस आदेश का स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए फैसले को वापस लेने की मांग की है.

सीएमओ मंडी की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक करसोग सिविल अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रवीण कुमार को हर सप्ताह बुधवार और गुरुवार को जोनल अस्पताल में अपनी सेवाएं देनी होगी. ऐसे में सप्ताह के दो दिनों में करसोग सिविल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होंगे. जिसका खामियाजा उपमंडल की दूरदराज के क्षेत्रों की गरीब जनता को भुगतना पड़ेगा.

वीडियो रिपोर्ट.

सिविल अस्पताल में चार सालों के बाद पिछले महीने अगस्त में रेडियोलॉजिस्ट ने पदभार संभाला था और लोगों को घरद्वार पर ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलनी शुरू हुई थी. लेकिन 47 दिनों के भीतर ही सरकार ने करसोग सिविल अस्पताल से सप्ताह में दो दिन रेडियोलॉजिस्ट को जोनल अस्पताल मंडी में बिठाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं. इस फैसले से नाराज स्थानीय लोगों ने इस फैसला वापस लेने की बात कही है.

मरीजों को 28 अक्टूबर तक दी गई अल्ट्रासाउंड की डेट

करसोग उपमंडल के तहत बहुत से दुर्गम क्षेत्र भी पड़ते हैं. यहां जनता बहुत गरीब है और इलाज के लिए सिविल अस्पताल पर ही निर्भर है. इस कारण अस्पताल में रोजाना अल्ट्रासाउंड और दूसरी जांच के लिए मरीजों की भीड़ जुटती है. अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए 28 अक्तूबर तक की डेट दी है.

स्थानीय विधायक हीरालाल का कहना है कि सिविल अस्पताल के डाक्टरों की दो दिन मंडी जोनल अस्पताल में सेवा देने की बात सामने आई है. इस बारे में सीएमओ मंडी से बात की जाएगी.

उच्चाधिकारियों के आदेश पर की गई तैनाती

सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा का कहना है कि जोनल हॉस्पिटल में रेडियोलॉजिस्ट के खाली चल रहे पद को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए उच्चाधिकारियों के आदेशों पर ही आर्डर जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details