हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी के धर्मपुर में प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट, मामला दर्ज - प्रवासी मजदूर से मारपीट धर्मपुर

मंडी के धर्मपुर में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी इयाज खान अपने साथियों के साथ साथ राशन के इंतजार में बीड़ पीपली में सड़क किनारे बैठा था. इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगों ने बिना कुछ कहे-सुने मारपीट शुरू कर दी.

Labourer from other state beaten in Dharampur
प्रवासी मजदूर से मारपीट धर्मपुर

By

Published : Apr 11, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 6:20 PM IST

धर्मपुर:जिला मंडी के धर्मपुर में एक प्रवासी मजदूर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी इयाज खान अपने साथियों के साथ साथ राशन के इंतजार में बीड़ पीपली में सड़क किनारे बैठा था.

इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगों ने बिना कुछ कहे-सुने मारपीट शुरू कर दी. प्रवासी मजदूर ठेकेदार के पास पाइप लाइन बिछाने का कार्य करता है और यहां प्रशासन ने उन्हें राशन देने के लिए बुलाया था.

वीडियो रिपोर्ट

प्रवासी मजदूर इयाज खान व उसके साथियों हसिन, दानिश व शोएब ने बताया कि बिना वजह बाइक सवार दो शख्स ने मारपीट की. इस दौरान एक युवक को चोटें भी आई है और मोबाइल फोन भी बुरी तरह टूट गया है. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और घटना की सूचना पुलिस चौकी टीहरा को दी.

टीहरा पुलिस चौकी प्रभारी नरेश शर्मा ने पुलिस दल के साथ घटना स्थल का दौरा किया और प्रवासी मजदूरों के बयान दर्ज किए. मजदूर का मेडिकल सिविल अस्पताल धर्मपुर में करवाया और इसकी सूचना थाना धर्मपुर को दी गई.

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मपुर कुलदीप पटियाल भी मौके पर पंहुचे और उन्होंने पूरी घटना का विस्तृत ब्योरा लिया. डीएसपी सरकाघाट चन्द्रपाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 341 के तहत मारपीट व गाली गलौच करने का मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें:COVID-19: हिमाचल में करीब एक दर्जन उद्योगों में बन रही हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा

Last Updated : Apr 11, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details