धर्मपुर:जिला मंडी के धर्मपुर में एक प्रवासी मजदूर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी इयाज खान अपने साथियों के साथ साथ राशन के इंतजार में बीड़ पीपली में सड़क किनारे बैठा था.
इस दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो लोगों ने बिना कुछ कहे-सुने मारपीट शुरू कर दी. प्रवासी मजदूर ठेकेदार के पास पाइप लाइन बिछाने का कार्य करता है और यहां प्रशासन ने उन्हें राशन देने के लिए बुलाया था.
प्रवासी मजदूर इयाज खान व उसके साथियों हसिन, दानिश व शोएब ने बताया कि बिना वजह बाइक सवार दो शख्स ने मारपीट की. इस दौरान एक युवक को चोटें भी आई है और मोबाइल फोन भी बुरी तरह टूट गया है. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और घटना की सूचना पुलिस चौकी टीहरा को दी.