धर्मपुर/मंडी:धर्मपुर विकास खंड के एक दर्जन से ज्यादा निर्माण और मनरेगा मजदूरों को श्रमिक कल्याण बोर्ड से पेंशन मिलना शुरू हो गई है. ये जानकारी हिमाचल प्रदेश निर्माण मजदूर फेडरेशन के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह ने दी.
हिमाचल प्रदेश निर्माण मजदूर फेडरेशन के राज्य महासचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चार साल पहले संगठन के जरिए जिन मनरेगा मजदूरों को हिमाचल प्रदेश राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाया गया था. उसमें से ज्यादा मजदूर पेंशन के लिए पात्र हो गए हैं, जिसमें से 13 मजदूरों को बोर्ड द्वारा पेंशन भी मिलनी शुरू हो गई है.
जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी मनरेगा और निर्माण से संबंधित मजदूर बोर्ड का सदस्य बनता है वो पेंशन का हकदार होता है और उसे एक हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिन मजदूरों को पेंशन सुविधा उपलब्ध हुई है, उसमें डरवाड़ गांव की सरला देवी, मोरतन गांव की भी सरला देवी, बाहरू गांव की कांता देवी और गुड्डी देवी शमिल हैं.