धर्मपुर/मंडीः विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के कुलदेवता के रूप में विख्यात बाबा कमलाहिया तीसरे नवरात्रे के दिन सोमवार को अपने मूल स्थान में पूजा अर्चना के साथ पंहुच गए. विधिवत रूप से पूजा कर बाबा कमलहिया की 900 किलो की मूर्ति उनके भव्य मंदिर में स्थापित की गई.
बता दें कि बाबा कमलाहिया के मदिंर का कार्य करीब पांच सालों से जारी था. ऐसे में बाबा कमलाहिया को अन्य स्थान पर बैठाया गया था. सोमवार को बाबा कमलाहिया अपने मूल स्थान पर पंहुच गए और इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. कुलदेवता बाबा कमलहिया की 900 किलो की मूर्ति राजस्थान के मकरैना से लाई गई है.