हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बाबा कमलाहिया अपने मूल स्थान पर पहुंचे, 900 किलो की मूर्ति की गई विधिवत रूप से स्थापित - कुलदेवता बाबा कमलाहिया

धर्मपुर में बाबा कमलाहिया तीसरे नवरात्रे के दिन विधिवत रूप से पूजा कर कुलदेवता बाबा कमलहिया की 900 किलो की मूर्ति उनके भव्य मंदिर में स्थापित की गई. बाबा कमलहिया की 900 किलो की मूर्ति राजस्थान के मकरैना से लाई गई है. इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया.

kuldevta Baba Kamaliah
kuldevta Baba Kamaliah

By

Published : Oct 19, 2020, 10:28 PM IST

धर्मपुर/मंडीः विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के कुलदेवता के रूप में विख्यात बाबा कमलाहिया तीसरे नवरात्रे के दिन सोमवार को अपने मूल स्थान में पूजा अर्चना के साथ पंहुच गए. विधिवत रूप से पूजा कर बाबा कमलहिया की 900 किलो की मूर्ति उनके भव्य मंदिर में स्थापित की गई.

बता दें कि बाबा कमलाहिया के मदिंर का कार्य करीब पांच सालों से जारी था. ऐसे में बाबा कमलाहिया को अन्य स्थान पर बैठाया गया था. सोमवार को बाबा कमलाहिया अपने मूल स्थान पर पंहुच गए और इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. कुलदेवता बाबा कमलहिया की 900 किलो की मूर्ति राजस्थान के मकरैना से लाई गई है.

वीडियो.

इस दौरान प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह के सुपुत्र प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर ने अपनी पत्नी संग बाबा की पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक प्रदेश के जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह का सपना था कि बाबा कमलाहिया का भव्य मदिंर बने और आज उनका यह सपना पूरा हुआ है. उन्होंने इसके लिए सभी क्षेत्रवासियों को बधाई दी.

ये भी पढे़ं-कोरोना का कहर! IGMC शिमला में कोरोना से 2 लोगों की मौत

ये भी पढे़ं-औरों को नसीहत-खुद मियां फजीहत! स्वास्थ्य कर्मियों ने ही उड़ाई कोविड-19 के नियमों की धज्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details