मंडी: बीमार और असहाय व्यक्ति की सहायता के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार मसीहा बन कर सामने आयी है. मंडी जिले की सदर तहसील के चनौन गांव के किशन चंद ने आर्थिक और स्वास्थय मदद के लिए जयराम सरकार, मंडी जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसायटी का आभार जताया है.
बता दें कि 30 अगस्त को अपने मंडी जिला के कोटली तहसील के दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सेहली पंचायत के चनौन गांव के बिमार किशन चंद की मां और पत्नी ने मुलाकात कर उन्हें अपनी परेशानी के बारे में अवगत करवाया था. जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को तुरंत प्रभाव से पीड़ित की सहायता के निर्देश दिए थे. मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसी मंडी के आदेश के बाद 31 अगस्त को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मंडी के सचिव ओपी भाटिया किशन चन्द से मिले और उन्हें सहायता का आश्वासन दिया.
वहीं, मंगलवार को सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद किशन चंद को रेडक्रॉस के रोगी वाहन के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी लाया गया. इस दौरान किशन चंद का अपंगता प्रमाण पत्र बनाया गया. साथ ही, किशन चन्द का अल्ट्रासाउंड भी हुआ और उनकी यू-नल पाइप भी बदली गई. किशन का जनरल चेकअप भी कराया गया. उसके बाद रेडक्रॉस के रोगी वाहन के माध्यम से ही किशन चंद को उनके घर में पहुंचा गया और भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गई.
रेड क्रॉस सोसायटी मंडी के सचिव ओपी भाटिया ने बताया कि रेड क्रास सोसायटी असहाय, बीमार व जरूरतमंदों की सहायता के लिए कृतसंकल्प है और इस कार्य को बखुबी कर रही है. इस सेवा कार्य में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मंडी के जिला सर्व समन्वयक अमरजीत, समन्वयक भगत राम, दिनेश कुमार, तेज सिंह, चंद्रमणि और संदीप कुमार का भी अहम योगदान रहा.
बता दें कि, किशन चंद जो कि 2 वर्षों से बिस्तर पर ही अपना जीवन यापन कर रहा है और चलने फिरने में पूरी तरह से असमर्थ है. अब सरकार, जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसायटी मंडी की तरफ से मिली सहायता के लिए किशन चंद ने हाथ जोड़कर आभार जताया है.
ये भी पढ़ें :DELHI के 'दिल' में क्या ? सीएम जयराम दिल्ली तलब