सुंदरनगरःहिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की 'किसान बचाओ पंचायती राज मजबूत बनाओ' के नारे के साथ चली पदयात्रा शुक्रवार को मंडी जिला के सुंदरनगर पहुंची. यह रैली शिमला से बिलासपुर से मंडी होते हुए 5 जनवरी को धर्मशाला पहुंचेगी.
यात्रा 8 जनवरी को पहुंचेगी धर्मशाला
मंडी में शुक्रवार को सुंदरनगर में मीडिया से रूबरू होते हुए पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि पदाधिकारी पैदल यात्रा करते हुए धर्मशाला की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा की 12 दिवसीय पदयात्रा के 5वें दिन बिलासपुर होते हुए पदयात्रा सुंदरनगर पहुंची है. पदयात्रा का समापन 8 जनवरी को धर्मशाला में होगा.
कृषि कानूनों को बताया किसान विरोधी
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार चोर दरवाजे से किसान विरोधी काले कानून पास करवाएं हैं. इसका राजीव गांधी पंचायती राज संगठन विरोध करता है. दीपक राठौर ने कहा कि संबंधित कृषि कानूनों से किसानों और बागवानों का नुकसान होगा. यही कारण है कि देशभर में किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.
शिमला से शुरू हुई है पदयात्रा
किसानों के समर्थन में शिमला से पदयात्रा शुरू की थी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 3 कृषि कानून लाकर देश के बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और देश की जमीन को भी बेचने की तैयारी की जा रही है. जिसे संगठन किसी भी सूरत में सहन नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें-इस बार 50वां पूर्ण राज्यत्व दिवस रहेगा खास, PM मोदी दे सकते हैं प्रदेश के नाम संदेश